धड़ाधड़ बिक रही ये 7-सीटर फैमिली कार! कीमत 8.64 लाख और 26Km का माइलेज

15 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और बेहतर स्पसे वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) को सबसे मुफीद माना जाता है.

हालांकि भारतीय बाजार में ये सेग्मेंट बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन कुछ ऐसी कारें हैं जो इस सेग्मेंट में ख़ासी लोकप्रिय हैं. बीते अक्टूबर महीने में ऐसी ही एक MPV को लोगों ने जमकर खरीदा. 

कम कीमत, बेहतर स्पेस और कंपनी फिटेड CNG विकल्प के साथ आने वाली इस 7-सीटर कार ने सबको पछाड़ दिया, तो आइये देखें अक्टूबर महीने की बेस्ट सेलिंग एमपीवी कारों की लिस्ट-

Renault Triber इस सेग्मेंट की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है, कंपनी ने अक्टूबर महीने में इसके कुल 2,080 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में कुल 3,199 यूनिट्स थी. इसकी बिक्री 35% घट गई.

Renault Triber

कीमत: 6.33 लाख

साउथ कोरियन कंपनी Kia की नई एमपीवी Carens को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने इसके कुल 5,355 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने के मुकाबले 5,479 यूनिट्स थी.

Kia Carens

कीमत: 10.45 लाख

टोयोटा इनोवा सेग्मेंट में ख़ासी लोकप्रिय है, कंपनी ने अक्टूबर महीने में इसके कुल 8,183 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने के 3,739 यूनिट्स के मुकाबले 119% ज्यादा है. 

Toyota Innova

कीमत: 19.99 लाख

मारुति अर्टिगा इस सेग्मेंट की लीडर है और ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली MPV है. पेट्रोल के साथ CNG विकल्प में आने वाली इस कार के कुल 14,209 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल अक्टूबर में 10,494 थें. 

Maruti Ertiga

कीमत: 8.64 लाख