कुछ महीनों का इंतज़ार... आ रही है MARUTI की इलेक्ट्रिक कार!

5 August 2024

BY: AaJ Tak Auto

देश का ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. टाटा मोटर्स सबसे बड़े पोर्टफोलियो के साथ EV सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है. लेकिन अभी लोगों को मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है.

उम्मीद है कि लोगों का ये इंतज़ार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. मारुति सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में स्थानीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी. 

साथ ही ग्राहकों को स्ट्राँग हाइब्रिड, बायोगैस, फ्लेक्स फ्यूल और सीएनजी जैसे इको-फ्रैंडली टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

कंपनी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि इन वैकल्पिक टेक्नोलॉजी से पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री को कम करने में मदद मिलेगी और इससे उत्सर्जन और ईंधन की खपत पर अंकुश लगेगा.

उन्होंने कहा, "हम अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक कार पेश करेंगे. पेट्रोल और डीजल कारों का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए. 

हाइब्रिड कारें फ्यूल एफिशिएंसी में लगभग 35% से 45% तक सुधार करती हैं तथा कार्बन और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 25% से 35% तक कम करने में मदद करती हैं.

मारुति ने बायोगैस के उत्पादन के लिए परीक्षण के आधार पर काम शुरू कर दिया है. फिलहाल कंपनी सरकार की नीतियों का इंतजार कर रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस फ्यूल का प्रयोग तेजी से बढ़ेगा.

बता दें कि, Maruti eVX जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. उसे हाल ही में तकरीबन प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

माना जा रहा है कि, कंपनी इसमें 60-kWh की क्षमता का बैटरी पैक देगी. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा.

अलग-अलग बजट के खरीदारों को ध्यान में रखते हुए ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल-मोटर (FWD) और डुअल-मोटर (AWD) दोनों विकल्पों के साथ पेश की जाएगी.