23 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश का ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. टाटा मोटर्स सबसे बड़े पोर्टफोलियो के साथ EV सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है. लेकिन अभी लोगों को मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है.
उम्मीद है कि लोगों का ये इंतज़ार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. मारुति सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी.
इसे स्थानीय बाजार में साल 2025 के शुरुआत में लॉन्च किए जाने की योजना है. इसे पहली बार पिछले ऑटो एक्सपो में बतौर कॉन्सेप्ट दुनिया के साथ पेश किया गया था.
कंपनी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने एनुअल रिपोर्ट पेश करने के दौरान कहा था कि, "हम अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक कार पेश करेंगे."
बता दें कि, Maruti eVX जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. उसे हाल ही में तकरीबन प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
माना जा रहा है कि, कंपनी इसमें 60-kWh की क्षमता का बैटरी पैक देगी. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा.
अलग-अलग बजट के खरीदारों को ध्यान में रखते हुए ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल-मोटर (FWD) और डुअल-मोटर (AWD) दोनों विकल्पों के साथ पेश की जाएगी.
स्पाई तस्वीरों को देखकर लगता है कि, ये S-Presso का ही बड़ा वर्जन है. इसमें LED लाइटिंग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, C-पिलर पर पिछले दरवाजे के हैंडल और संभवत: 18 इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे.
अन्य फीचर्स में कनेक्टेड टेललैंप, 360-डिग्री कैमरा, रूफ स्पॉयलर, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं.