स्मार्ट लुक... हाईटेक फीचर्स! 2 लाख लोगों ने खरीदी Maruti की ये सस्ती SUV

19 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है. ख़ास तौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को ज्यादातर लोग तरजीह दे रहे हैं. 

वजह है कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस. इसी सेग्मेंट में मारुति सुजुकी ने बलेनो हैचबैक पर बेस्ड अपनी नई एसयूवी FRONX को लॉन्च किया था.

अब Maruti Fronx ग्रैंड विटारा के बाद Nexa डीलरशिप की दूसरी एसयूवी बनी है जिसने घरेलू बाजार में 2 लाख यूनिट्स सेल्स का आंकड़ा पार किया है.

कंपनी का कहना है कि जनवरी-23 में लॉन्च होने के बाद उसी साल महज 10 महीने में यानी अक्टूबर-23 में इसके 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी.

इसके बाद बाकि के 1 लाख यूनिट्स बिकने में तकरीबन 7 महीने का समय लगा है. फिलहाल इस वित्तीय वर्ष-25 के शुरुआती पांच महीनों में ये ग्रैंड विटारा से आगे चल रही है.

Maruti Fronx की शुरआत भले ही धीमी रही लेकिन समय रहते इस एसयूवी ने रफ्तार पकड़ी है. तो आखिर ऐसा क्या है इस एसयूवी में जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं.

सबसे पहले तो यह बता दें कि ये देश की उन चुनिंदा एसयूवी में से है जो कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आती है. 

CNG: 

नई Maruti Fronx को दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. ये 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

इंजन ऑप्शन:

इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड K-सीरीज इंजन 89.73 PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

पावर:

इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 से 21 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. इसके अलावा CNG वेरिएंट 28 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

माइलेज: 

इस एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल टोन थीम से सजाया है. लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट मिलते हैं.

केबिन: 

इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर विंडो, जैसे फीचर्स मिलते हैं.

फीचर्स:

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली पंक्ति के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर इसे और ख़ास बनाते हैं.

फीचर्स:

सेफ्टी के लिए इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टन एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा मिलता है.

सेफ्टी:

Maruti Fronx कुल 6 वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये के बीच है. इसका सीएनजी वेरिएंट 8.46 लाख रुपये से शुरू होता है.

कीमत: