6 एयरबैग... धांसू सेफ़्टी फीचर्स! FRONX का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत बस इतनी

14 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी ने अपनी किफायती एसयूवी Maruti Fronx के नए वेरिएंट Delta Plus (O) को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Maruti Fronx के इस नए वेरिएंट को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 9.43 लाख रुपये तय की गई है. 

अब तक FRONX केवल सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध थी. अब इसमें नए वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) को भी शामिल कर दिया गया है.

इस नए वेरिएंट को कंपनी ने केवल 1.2 लीटर नेचुरल एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ आता है.

Fronx Delta Plus (O) वेरिएंट में सबसे बड़ा अपडेट सेफ्टी के तौर पर देखने को मिलता है. इसमें 6 एयरबैग और एक पंचर रिपेयर किट दिया गया है. जो रेगुलर डेल्टा प्लस वेरिएंट में नहीं मिलता है.

क्या है नया?

यहां ध्यान देना जरूरी है कि, अब तक 6 एयरबैग Zeta वेरिएंट से शुरू होता था. जिसकी कीमत 10.56 लाख है. इस नए वेरिएंट के लॉन्च होने के साथ ही ये फीचर 1.6 लाख कम दाम में ही उपलब्ध होगा.

इस वेरिएंट में कंपनी ने 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा 4 स्पीकर, ऑटोमेटिक AC और डे-नाइट IRVM दिया गया है.

अन्य सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और 3-प्वाइंट सीटबेल्ट के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल है.

बाजार में Maruti Fronx का मुकाबला मुख्य रूप से टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, टोयोटा टेज़र, निसान मैग्ननाइट और रेनो किगर जैसी एसयूवी से है.