12 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में सब कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोगों को ये सेग्मेंट खूब पसंद आ रहा है.
अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी ने इस सेग्मेंट में अपनी नई एसयूवी Maruti Fronx को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था.
अब कंपनी का दावा है कि, लॉन्च होने तकरीबन 18 महीनों के भीतर ही इस एसयूवी ने 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
इससे पहले Maruti Fronx ने जनवरी में सबसे तेज 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छुआ था. यानी इस एसयूवी की बिक्री लगातार बनी हुई है.
Maruti Fronx के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.46 लाख रुपये से शुरू होती है.
ये एसयूवी दो इंजन ऑप्शन में आती है. जिसमें 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन शामिल है. इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 से 21 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 28 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
इस एसयूवी के इंटीरियर में लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), की लेस एंट्री, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट इसे और स्मार्ट बनाते हैं.
इसके डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया गया है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टन एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा मिलता है.