मारुति सुजुकी ने अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Fronx को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एसयूवी को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है.
कंपनी ने इसके लॉन्च के पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. इसके 23,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है.
18 अप्रैल से इस एसयूवी को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया गया था ताकि ग्राहक नजदीक से इस एसयूवी को देख सकें.
बताया जा रहा है कि, इसका वेटिंग पीरियड भी एक से दो महीने तक पहुंच गया है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट के लिए भिन्न है.
Fronx को कंपनी दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. ये 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है.
ये कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में पेश की जाने वाली सबसे किफायती एसयूवी में से एक है. पूरी डिटेल्स नीचे क्लिक कर जानें.