हाल ही में मारुति सुजुकी ने भी अपनी नई एसयूवी Maruti Fronx को लॉन्च किया है.
इसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख रुपये तक है.
लॉन्च होते ही Maruti Fronx एसयूवी की तुलना बाजार में पहले से मौजूद मॉडलों Nexon, Venue और Sonet से होने लगी है.
ऐसे में बहुत से ग्राहकों के जेहन में ये सवाल आ रहा है कि, आखिर अपने बजट में Fronx इन एसयूवी कारों के सामने कहां टिकती है?
गाड़ियों के साइज़ की बात करें तो लंबाई में फ्रांक्स, वेन्यू और सॉनेट ये तीनों ही एक बराबर हैं, वहीं नेक्सॉन लंबाई में थोड़ी छोटी है.
इनमें से नेक्सॉन सबसे ज्यादा चौड़ी है, इसकी चौड़ाई 1811 मिमी है. जबकि, वेन्यू 1770 मिमी, सॉनेट 1790 मिमी और फ्रांक्स 1765 मिमी है.
इंजन, फीचर्स और सेफ्टी में फ्रॉन्क्स बाकी गाड़ियों के सामने कितनी टिकती है, विस्तार से पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.