30 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रहा है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और किफायती मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की कारों को ज्यादा पसंद करते हैं.
सेग्मेंट की ग्रोथ का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले साल मारुति सुजुकी के 40 सालों के बादशाहत को खत्म करते हुए टाटा पंच बेस्ट सेलिंग कार बनी है.
आज हम आपको देश में मौजूद कुछ ऐसी कॉम्पैक्ट पेट्रोल SUV कारों के बारे में बताएंगे जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज में भी इनका कोई जवाब नहीं है.
मारुति ब्रेजा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 103hp की पावर जेनरेट करता है. इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 25.5 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
निसान मैग्नाइट का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 71 bhp की पावर जेनरेट करता है. ये एसयूवी 19.7 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
महिंद्रा एक्सयूवी थ्रीएक्सओ का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 128 Bhp का पावर जेनरेट करता है. ये वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.
रेनो किगर में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है. ये इंजन 98.63 bhp की पावर जेनरेट करता है. टर्बो वेरिएंट 20.5 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
मारुति फ्रांक्स और टोयोटा टेज़र दोनों का मैकेनिज़्म एक ही है. इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 22 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 28.5 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.