29 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
दिवाली का त्योहार देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ वाहनों की खरीदारी का भी खूब रिवाज रहा है.
इस बार दिवाली के मौके पर ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसके अलावा कई वाहनों पर वेटिंग पीरियड बिल्कुल न के बराबर है.
यानी इन कारों को चाबी आपको खरीदारी के दिन ही मिल जाएगी. आप बिना किसी वेटिंग पीरियड और लंबे इंतज़ार के इस दिन अपनी कार घर ला सकते हैं. देखें लिस्ट-
इस लिस्ट में पहला नाम मारुति जिम्नी का है. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये एसयूवी महिंद्रा थार की प्रतिद्वंदी मानी जाती है.
किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को भी आप बिना वेटिंग पीरियड के घर ला सकते हैं. इसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
फ्रेंच कार कंपनी रेनो की Kiger कॉम्पैक्ट एसयूवी भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. ये एसयूवी 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
मारुति फ्रांक्स अपने स्टाइलिश लुक और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है. ये एसयूवी 1.2 लीटर ड्युअल-जेट और 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
कुल चार वेरिएंट में आने वाली Honda Elevate में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
नोट: वाहनों का वेटिंग पीरियड और डिलीवरी लोकेशन और डीलरशिप पर निर्भर करता है. इस बारे में अपने नजदीकी डीलरशिप से जरूर संपर्क करें.