फुल टैंक में 1200Km! Maruti का दावा माइलेज में कमाल करेंगी ये कारें 

29 March 2024

By: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी हमेशा से ही पैसेंजर सेग्मेंट की लीडर रही है. लेकिन बीते कुछ सालों में मार्केट का सेनेरियो तेजी से बदला है, जिसका नतीजा है कंपनी ने वाहनों की तकनीकी में भी बदलाव किया है.

अप्रैल 2020 से डीजल कारों का प्रोडक्शन बंद करने के बाद कंपनी पेट्रोल के अलावा सीएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों पर फोकस कर रही है. 

इसी क्रम में मारुति सुजुकी ने अपने स्ट्रांग हाइब्रिड से लैस कारों का प्रमोशन करने के लिए नए TVC को लॉन्च किया है. जिसमें इन्विक्टो और ग्रैंड विटारा की ताकत दिखाई जा रही है.

कंपनी इस TVC के जरिए दावा कर रही है कि ये कारें फुल टैंक में 1200 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है.

आम भाषा में समझें तो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और पेट्रोल इंजन के एक साथ काम करने की तकनीक को ही हाइब्रिड सिस्टम कहा जाता है. इस TVC कैंपेन में भी यही दिखाया गया है.

क्या है हाइब्रिड सिस्टम: 

Maruti का दावा है कि, 45 लीटर फ्यूल टैंक वाला ग्रैंड विटारा 1258.65 किमी की रेंज दे सकता है, जबकि 52 लीटर फ्यूल टैंक वाला इनविक्टो 1208.48 किमी की रेंज दे सकता है.

स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम न केवल बेहतर माइलेज प्रदान करता है बल्कि इलेक्ट्रिक मोड में ये आपको साइलेंट ड्राइविंग का भी अनुभव कराता है. 

मारुति सुजुकी का कहना है कि इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम ड्राइविंग स्थिति के आधार पर प्योर इलेक्ट्रिक, पेट्रोल या हाइब्रिड मोड के बीच सहजता से स्विच करने की सुविधा देता है.

हाइब्रिड सिस्टम में पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों दिए जाते हैं. कार का ICE इंजन 92.45PS पावर देता है जबकि हाइब्रिड सिस्टम के साथ संयुक्त रूप से 115.56 PS आउटपुट मिलता है.

Maruti Grand Vitara की शुरुआती कीमत 10.80  लाख रुपये है और Invicto जो कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है उसकी कीमत 25.30 लाख रुपये से शुरू होती है.