पेट्रोल... CNG और हाइब्रिड ऑप्शन वाली इस कार की धूम! बिक गई 2.5 लाख गाड़ियां

16 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी की मशहूर एसयूवी ग्रैंड विटारा लोगों को खूब पसंद आ रही है. नवंबर 2024 तक इस एसयूवी के कुल 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.

अकेले नवंबर की बात करें तो ये सेल्स चार्ज में 13वें नंबर पर रही है. और इस महीने इसके 10,148 यूनिट्स की बिक्री की गई है.

26 सितंबर, 2022 को लॉन्च की गई ये एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी और हाइब्रिड दोनों वेरिएंट्स में आती है. ये कार अपने परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए मशहूर है.

आंकड़ों के अनुसार, ग्रैंड विटारा ने अप्रैल-नवंबर 2024 के बीच 79,982 यूनिट्स सहित कुल 252,466 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है.

महज 26 महीनों में इस कार ने यह सफलता हासिल की है. इसी कार के रिबैज्ड वर्जन के तौर पर टोयोटा हाइराइडर भी बाजार में मौजूद है. 

Maruti Grand Vitara की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक जाती है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है.

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 21 किमी, हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किमी और CNG वेरिएंट 26.6 किमी तक का माइलेज देता है.

सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा सहित कुल चार वेरिएंट में आने वाली इस कार के हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआत जेटा प्लस से होती है. जिसकी कीमत 18.43  लाख रुपये है.

वहीं सीएनजी वेरिएंट की शुरुआत डेल्टा ट्रिम से होती है. जिसकी शुरआती कीमत 13.15 लाख रुपये है. ये कार 7 सिंगल टोन और 3 डुअल-टोल कलर में आती है.

ग्रैंड विटारा में 9-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सेफ़्टी के तौर पर इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS), 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.