27KM का माइलेज और स्मूथ ड्राइविंग! टॉप 5 बेस्ट Hybrid कारें, कीमत है इतनी

7 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पेट्रोल-डीजल की उंची होती कीमत और माइलेज की मार ने कार मालिकों को परेशान किया है.

ऐसे में कार कंपनियां भी पारंपरिक फ्यूल के बजाय दूसरे पावरट्रेन विकल्पों पर फोकस कर रही हैं. ताकि ग्राहकों को बेहतर तकनीक और माइलेज का लाभ दिया जाएगा.

हाइब्रिड कारें एक ऐसे ही विकल्प के तौर पर उभरी हैं. आज हम आपको देश की ऐसी ही टॉप 5 बेस्ट हाइब्रिड कारों (Hybrid Cars) के बारे में बताएंगे, देखें लिस्ट-

मारुति ग्रैंड विटारा में भी 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 114 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये एसयूवी भी 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

11.19 लाख

Maruti Grand Vitara

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 101 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये कार 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

11.14 लाख

Toyota Hyryder

होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 125 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये कार 26.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 18.89 लाख

Honda City e:HEV

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 172 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये कार 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 26.32 लाख

Innova Hycross

टोयोटा कैमरी इस लिस्ट की सबसे महंगी हाइब्रिड कार है. इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 226 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये कार 25.49 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 48 लाख

Toyota Camry