मारुति सुजुकी की नई पेशकश Jimny का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
इस गाड़ी को Mahindra Thar के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है.
हालांकि, लॉन्च से पहले इसकी कीमतों के लीक होने का दावा किया जा रहा है.
लीक रिपोर्ट्स काफी हद तक एसयूवी की कीमतों के बारे में अंदाजा जरूर दे जाते हैं.
लीक डॉक्युमेंट को डीलरशिप का इनवॉइस बताया जा रहा है, जिसमें प्राइज डिटेल है.
जानकारी के अनुसार Maruti Jimny को कंपनी दो ट्रिम में पेश करेगी, जिसमें जेटा और अल्फा शामिल हैं.
लीक डॉक्युमेंट में दावा किया जा रहा है कि Zeta MT वेरिएंट के लिए कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होगी.
Alpha AT के लिए ग्राहकों को 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करना होगा. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.