15 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
पुलिस के दस्ते में पेट्रोलिंग व्हीकल के तौर पर ज्यादातर हैवी और पावरफुल इंजन से लैस वाहनों को शामिल होते देखा जाता है.
लेकिन केरल पुलिस ने मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च Maruti Jimny पर भरोसा दिखाते हुए इसे अपने पेट्रोलिंग दस्ते में शामिल किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Credit: RahulKaimal/IG
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, ग्रेनाइट ग्रे कलर की जिम्नी को पुलिस डिपार्टमेंट के लिए कस्टमाइज किया गया है.
Credit: RahulKaimal/IG
एसयूवी के बॉडी पर पुलिस का स्टिकर, रूफ पर सायरन लाइट्स इत्यादि का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो में इसे एक पुलिसकर्मी द्वारा चलाते हुए देखा जा सकता है.
Credit: RahulKaimal/IG
Maruti Jimny की बात करें तो कंपनी ने इसे पिछले साल ही बाजार में उतारा था. 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली जिम्नी को Mahindra Thar का प्रतिद्वंदी माना गया.
लॉन्च के वक्त इस एसयूवी ने सुर्खियां तो खूब बटोरी लेकिन ये लोकप्रियता सेल्स नंबर्स में नहीं बदल सकी. बीते सितंबर में कंपनी ने इसके कुल 599 यूनिट्स की बिक्री की है.
इस SUV में 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 103 bhp की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Maruti Jimny में फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है.
जिम्नी के इक्विपमेंट सेट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं.
सेफ्टी के लिहाज से, इसमें 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.