पहाड़ी इलाकों में भी सरपट दौड़ेंगी ये SUV
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में ऑफरोडिंग व्हिकल्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों और खराब रास्तों पर चलते समय वाहन का ग्राउंड क्लीयरेंस का बेहतर होना बहुत मायने रखता है.
इस समय बाजार में कई ऐसी SUV मौजूद हैं जो कि 200 मिमी से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, आगे की स्लाइड में देखें कौन सी हैं वो कारें-
महिंद्रा की फ्लैगशिप मॉडल एक्सयूवी 700 कई एडवांस फीचर्स से लैस है, इसकी कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये तक जाती है. इस SUV में आपको पूरे 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
टाटा सफारी भी अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इस SUV की कीमत 15.65 लाख रुपये से लेकर 25.02 लाख रुपये के बीच है. टाटा सफारी में 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
निसान की मैग्नाइट और रेनो किगर दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ट SUV हैं. इनकी कीमत क्रमश: 6 लाख रुपये और 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है. इन दोनों गाड़ियों में 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
फोर्स मोटर्स की मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी फोर्स गुरखा बाजार में मुख्य रूप से महिंद्रा थार को टक्कर देती है. इसकी कीमत 14.75 लाख रुपये से शुरू होती है. इस SUV में भी 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक नेक्सॉन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.50 लाख रुपये तक जाती है. इस SUV में भी 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
मारुति सुजुकी की सबसे महंगी एसयूवी ग्रैंड विटारा में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इस एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 10.70 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.79 लाख रुपये है. इसमें 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
1190 किग्रा वजन वाली Jimny के 5-डोर वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये के बीच है. इस SUV में 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
लिस्ट में सबसे आखिरी नाम महिंद्रा थार का है, जो कि ऑफरोडिंग सेग्मेंट का बादशाह है. ये SUV टू-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव दोनों वेरिएंट में आती है, इसकी कीमत 10.54 लाख रुपये से लेकर 16.78 लाख रुपये के बीच है. इसमें सबसे ज्यादा 226mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.