पहाड़ी इलाकों में भी सरपट दौड़ेंगी ये SUV

BY: Aaj Tak Auto

कीमत 6 लाख, 200mm+ ग्राउंड क्लीयरेंस!

इंडियन मार्केट में ऑफरोडिंग व्हिकल्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों और खराब रास्तों पर चलते समय वाहन का ग्राउंड क्लीयरेंस का बेहतर होना बहुत मायने रखता है. 

इस समय बाजार में कई ऐसी SUV मौजूद हैं जो कि 200 मिमी से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, आगे की स्लाइड में देखें कौन सी हैं वो कारें- 

महिंद्रा की फ्लैगशिप मॉडल एक्सयूवी 700 कई एडवांस फीचर्स से लैस है, इसकी कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये तक जाती है. इस SUV में आपको पूरे 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

Mahindra XUV700:

टाटा सफारी भी अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इस SUV की कीमत 15.65 लाख रुपये से लेकर 25.02 लाख रुपये के बीच है. टाटा सफारी में 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

Tata Safari: 

निसान की मैग्नाइट और रेनो किगर दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ट SUV हैं. इनकी कीमत क्रमश: 6 लाख रुपये और 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है. इन दोनों गाड़ियों में 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

Magnite/Kiger

फोर्स मोटर्स की मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी फोर्स गुरखा बाजार में मुख्य रूप से महिंद्रा थार को टक्कर देती है. इसकी कीमत 14.75 लाख रुपये से शुरू होती है. इस SUV में भी 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

Force Gurkha:

देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक नेक्सॉन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.50 लाख रुपये तक जाती है. इस SUV में भी 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

Tata Nexon:

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी एसयूवी ग्रैंड विटारा में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इस एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 10.70 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.79 लाख रुपये है. इसमें 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

Maruti Grand Vitara:

1190 किग्रा वजन वाली Jimny के 5-डोर वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये के बीच है. इस SUV में 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

Maruti Jimny: 

लिस्ट में सबसे आखिरी नाम महिंद्रा थार का है, जो कि ऑफरोडिंग सेग्मेंट का बादशाह है. ये SUV टू-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव दोनों वेरिएंट में आती है, इसकी कीमत 10.54 लाख रुपये से लेकर 16.78 लाख रुपये के बीच है. इसमें सबसे ज्यादा 226mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Mahindra Thar: