THAR के आगे कहां टिकती है JIMNY
मारुति सुजुकी ने आखिरकार आज अपनी नई लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
नई Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
इस एसयूवी के पेश होते ही इसकी तुलना बाजार में मौजूदा मॉडल Mahindra Thar से शुरू हो चुकी है. आगे की स्लाइड में देखिए दोनों एसयूवी में क्या है ख़ास-
Jimny 5-डोर वर्जन का लुक पिछले 3-डोर मॉडल जैसा ही है. कंपनी ने इसके व्हीलबेस को बढ़ा दिया है, ताकि दो अन्य दरवाजों को शामिल किया जा सके. इ
Jimny की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और उंचाई 1,720mm है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,590mm जो कि थ्री-डोर वर्जन के मुकाबले पूरे 340mm ज्यादा है.
Thar की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1820mm और उंचाई 1,855mm है. इस एसयूवी में 2,450mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है. थार केवल थ्री-डोर वर्जन में ही उपलब्ध है.
Jimny में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
थार का 4X4 वेरिएंट 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (152PS/320Nm) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130PS/300Nm) के साथ आता है.
Jimny में कंपनी 9 इंज का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे रही है, में मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी मिलता है.
Thar में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउटसाइड मिरर (ORVM's) और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलते हैं.
Thar के बेस रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि फोर व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट की कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होती है.
Jimny में चार दरवाजे दिए गए हैं, इसलिए के सेकंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में बैठना काफी आसान है. इसके अलावा एसयूवी में बेहतर लेगरूम और स्पेस भी मिलता है.
Thar में एंट्री के लिए केवल दो दरवाजे मिलते हैं, पीछे की सीट पर बैठने के लिए आपको आगे की सीट को फोल्ड करना पड़ता है, जो कि कई बार मुश्किलों भरा होता है.
Maruti Jimny में कंपनी ने 6 एयरबैग (Airbags) दिए हैं, जबकि महिंद्रा थार में केवल दो एयरबैग (चालक और सहयात्री के लिए) मिलते हैं. इस मामले में मारुति जिम्नी बाजी मारी नज़र आ रही है.
दोनों एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ HDC (हिल डिसेंट कंट्रोल) और HHA (हिल होल्ड असिस्ट) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
जिम्नी में ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल (BLSD) सिस्टम मिलता है. जबकि महिंद्रा थार को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और रोलओवर मिटिगेशन से लैस किया गया है.
Maruti Jimny में कंपनी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही छोटी LED लाइटिंग भी दे रही है, दूसरी ओर Mahindra Thar में कंपनी पारंपरिक हाइलोजन लाइट्स दे रही है.
Jimny में 2,590mm का व्हीलबेस मिलता है और महिंद्रा थार में 2,450mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है. ऐसे में जिम्नी से एक बेहतर केबिन स्पेस की उम्मीद की जा सकती है.
Mahindra ने हाल ही में घोषणा की है कि वो अगले साल बाजार में अपने थार के नए 5-डोर वर्जन को पेश करेगी. ऐसे में तब तक के लिए जिम्नी का रास्ता साफ है.