बीच सड़क धू-धू कर जल उठी कार... ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान! VIDEO

23 November 2023

BY: Ashwani Kumar

कारों में आग लगने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं, लेकिन ज्यादातर मामले गर्मी के मौसम में देखने को मिलते हैं. एक ताजा मामला केरल का है, जहां पर बीच सड़क एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई.

ये घटना केरल के त्रिवेन्द्रम के एक छोटे से शहर अम्बालामुक्कू की है, जहां पर बीच सड़क चलती हुई Maruti Omni वैन में अचानक आग लग गई. घटना के बाद ये कार धू-धू कर जलने लगी और सड़क पर चल रही थी. 

स्थानीय सूत्र ने आजतक को बताया कि, ये घटना 21 नवंबर की है और जब कार में आग लगी उस वक्त ड्राइवर जॉर्ज वर्गीज ने बमुश्किल कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

अच्छी बात ये रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सड़क पर आग की लपटों के बीच दौड़ती ये कार कुछ दूर तक जाती है और फिर सड़क के डिवाइडर और अन्य वाहनों से टकराकर रूक जाती है. 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायल हो रहा है. हालांकि अभी आग के कारणों का सटीक पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये एक CNG फिटेड कार थी और सीएनजी लीक के चलते आग लगी है. 

घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस बल पहुंच गई और सड़क को खाली कराकर बमुश्किल कार में लगी आग पर काबू पाया गया. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

CNG कारों में लीक के चलते आग लगने का ख़तरा ज्यादा रहता है, ख़ासकर उन कारों में जिनमें ऑफ्टर मार्केट CNG किट्स का इस्तेमाल किया जाता है.