MARUTI का धमाका! सस्ती हो गईं SWIFT और Wagon R जैसी कारें 

1 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी इंडिया ने आज शनिवार को अपने ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) लाइनअप में विभिन्न मॉडलों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है.

कंपनी ने ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन-आर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रोंक्स और इग्निस सहित कई लोकप्रिय मॉडलों की कीमत में कटौती की है. 

ये नई कीमतें आज से यानी 1 जून, 2024 से लागू होंगी. कंपनी के बयान में कहा गया कि, इन AGS वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई है. 

दरअसल, ऑटो गियर शिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ही एक प्रकार है. साल 2014 में मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन को लॉन्च किया था. 

क्या है ऑटो गियर शिफ्ट? 

इस ट्रांसमिशन में मैनुलअ और ऑटोमेटिक दोनों के बेनिफिट्स मिलते हैं. इस सिस्टम में ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर यूनिट द्वारा संचालित एक इंटेलिजेंट शिफ्ट कंट्रोल एक्ट्यूएटर की सुविधा मिलती है. 

यह सिस्टम ड्राइवर के हस्तक्षेप के बिना ही गियर शिफ्ट और क्लच कंट्रोल को ऑटोमेटिकली ऑपरेट करता है, जिससे क्लच का सिंक्रोनाइज्ड कंट्रोल और स्मूथ गियर शिफ्टिंग होती है.

बता दें कि, ये प्राइस कट केवल AGS वेरिएंट वाले मॉडलों पर ही लागू होगा. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स शामिल नहीं हैं. 

मारुति सुजुकी ने हाल ही में SWIFT फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.