10 लोग भी नहीं खरीद रहे ये कार...! मिनी-SUV कह मारुति ने किया था लॉन्च

8 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

ये सच है कि पिछले कुछ सालों में इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ग्राहकों के रूझान को देखते हुए ज्यादातर कार कंपनियों ने इस सेग्मेंट में एंट्री की.

SUV सेग्मेंट की लोकप्रियता के चलते देश में कई सब-कैटेगरी भी डेवलप कर दी गई. मसलन, कॉमपैक्ट एसयूवी, मिनी एसयूवी और माइक्रो एसयूवी.

30 सितंबर 2019 को मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी कार S-Presso को मिनी एसयूवी कह कर बाजार में उतारा था. बॉक्सी डिजाइन और यूनिक लुक के चलते ये कार खूब सुर्खियों में रही.

उस वक्त कंपनी ने इस कार को रेनो क्विड और दैटसन गो जैसी कारों के मुकाबले महज 3.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. अब इसकी कीमत 4.26 लाख हो गई है.

1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी वेरिएंट में आने वाली ये कार बाजार में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी है. बीते दिसंबर में इस कार को बामुश्किल खरीदार मिले हैं.

दिसंबर में मारुति सुजुकी ने S-Presso के महज 8 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल के दिसंबर में बेचे गए 60 यूनिट के मुकाबले 87% कम है.

बिक्री के ये आंकड़े बताते हैं कि घरेलू बाजार में इस छोटी कार की राह मुश्किलों भरी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी अपनी इस मिनी एसयूवी के लिए क्या कदम उठाती है.

बता दें कि, बीते दिसंबर में कंपनी ने 1,30,117 कारों की बिक्री की है. जिसमें 17,336 यूनिट्स के साथ मारुति ब्रेजा बेस्ट सेलिंग कार रही है.