4 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पैसेंजर व्हीकल के अलावा कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में भी वाहनों का निर्माण और बिक्री करती है.
आज मारुति सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर मिनी-ट्रक Super Carry को नए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) फीचर के साथ लॉन्च किया है.
कंपनी का दावा है कि, सेग्मेंट में पहली बार इस ख़ास सेफ्टी फीचर को दिया जा रहा है. जो इस प्राइस सेग्मेंट के दूसरे मिनी ट्रक में नहीं मिलता है.
ये ESP सिस्टम 7 सेफ्टी फंक्शन के साथ आता है. जिसे आपात स्थिति में वाहन की स्टैबिलिटी बढ़ाने और पलटने से रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसमें ABS, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इंजन ड्रैग कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रोलओवर प्रिवेंशन, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट और कोर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम शामिल हैं.
कंपनी का कहना है कि नई Maruti Super Carry में अब फ्रंट डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया जा रहा है.
सुपर कैरी में 1.2 लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन लगा है. जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 5,49,000 रुपये से लेकर 6,64,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Maruti Super Carry का पेट्रोल वेरिएंट आमतौर पर 18 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 23 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
लॉन्च के बाद से मारुति सुजुकी ने भारत के 270 शहरों में 370 से ज़्यादा कमर्शियल आउटलेट्स के नेटवर्क के ज़रिए सुपर कैरी की 2.2 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बेचे हैं.
यह मिनी ट्रक ई-कॉमर्स डिलीवरी, कूरियर सर्विस, FMCG डिस्ट्रीब्यूशन और सामान्य माल परिवहन सहित कई कमर्शियल एप्लीकेशन में काम आता है.