घरेलू बाजार में लड़खड़ाई MARUTI...! फिर भी तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी नंबर 1

1 November 2024

BY: Aaj TaK Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस बार अक्टूबर में कारों की बिक्री के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए धमाकेदार बिक्री की है. 

कंपनी ने इस महीने कुल 2,06,434 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 1,63,130 यूनिट्स (पैसेंजर और कमर्शियल वाहन शामिल) केवल घरेलू बाजार में बेचे गए हैं. 

घरेलू बाजार में अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में कुल 159,591 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में 168,047 यूनिट्स थें.

घरेलू बाजार में गिरावट:

इसके अलावा 10,136 यूनिट्स को कंपनी ने दूसरे कंपनियों को सप्लाई किया है. कंपनी ने किसी भी महीने की तुलना में सबसे ज्यादा 33,168 कारों को एक्सपोर्ट भी किया है.

एक्सपोर्ट ने संभाला:

मिनी सेग्मेंट जिसमें ऑल्टो, एस-प्रेसो जैसी कारें आती हैं. उनमें 10,687 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 14,568 यूनिट्स के मुकाबले काफी कम हैं.

छोटी कारों की डिमांड घटी:

बलेनो, स्विफ्ट सहित कॉमपैक्ट सेग्मेंट में कुल 65,948 कारें बेची गई हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 80,662 यूनिट्स के मुकाबले काफी घट गई हैं.

बलेनो-स्विफ्ट भी फेल:

लेकिन सबसे ज्यादा ग्रोथ कंपनी ने यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में दर्ज की है. इस सेग्मेंट में कंपनी ने कुल 70,644 यूनिट्स वाहन बेचे हैं. 

SUV ने दी रफ्तार:

जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 59,147 यूनिट्स के मुकाबले काफी ज्यादा है. इस सेग्मेंट में ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा जैसी कारें आती हैं.