2 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए बीता मार्च औसत दर्जे का रहा. निर्यात में कंपनी ने ग्रोथ दर्ज की वहीं घरेलू बाजार में डिमांड घट गई.
मारुति सुजुकी ने बीते मार्च महीने में घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट मार्केट सहित कुल 1,92,984 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के मार्च में बेचे गए 1,87,196 यूनिट के मुकाबले 3% ज्यादा है.
डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने कुल 1,50,743 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के मार्च में बेचे गए 1,52,718 यूनिट के मुकाबले 2% कम है.
Alto-Spresso जैसे मिनी सेग्मेंट में आने वाली कारों की डिमांड में भी थोड़ी कमी आई है. मार्च में इस सेग्मेंट के 11,655 कारों की बिक्री हुई है. जो पिछले साल मार्च में 11,829 यूनिट थे.
वहीं कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में आने वाली बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, स्विफ्ट और वैगनआर के 66,906 यूनिट बेचे गए. जो पिछले साल मार्च में 69,844 यूनिट थे.
यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में आने वाली अर्टिगा, ब्रेजा, फ्रांक्स, ग्रैंड विटारा और XL6 ने ग्रोथ दर्ज की है. इस सेग्मेंट में 61,097 यूनिट कारों की बिक्री हुई है.
मार्च में मारुति की इकलौती मिड-साइज सेडान कार Ciaz के कुल 676 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल मार्च में 590 यूनिट थी.
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि मार्च में उसका निर्यात बढ़कर 32,968 यूनिट हो गया. जबकि एक साल पहले इसी महीने में 25,892 कारों को निर्यात किया गया था.