लोग आंख बंद कर खरीदते हैं MARUTI की ये कार! आई तकनीकी खामी, कंपनी ने कहा न चलाएं

9 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे किफायती कार Maruti Alto K10 को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. 

मारुति सुजुकी के Alto K10 में कुछ तकनीकी खराबी सामने आई है. जिसके बाद कंपनी ने इस कार के तकरीबन 2,555 यूनिट्स को रिकॉल किया है यानी वापस मंगाया है. 

Alto K10 Recall के संबंध में कंपनी ने एक सूचना जारी की है. जिसमें बताया गया है कि रिकॉल से प्रभावित कारों के स्टीयरिंग गियरबॉक्स असेंबली में कुछ फॉल्ट सामने आया है.

कंपनी का कहना है कि, इस समस्या के चलते स्टीयरिंग मिस हो सकता या गियरबॉक्स में गड़बड़ी के साथ पूरा स्टीयरिंग असेंबली ही फेल हो सकता है.

मारुति ने प्रभावित कार मालिक को सलाह दी है कि जब तक समस्या का निवारण नहीं हो जाता है वो अपनी कार को ड्राइव न करें.  इन समस्याओं के कारण कार की ड्राइविंग और हैंडलिंग प्रभावित हो सकती है

बता दें कि, मारुति सुजुकी इस समस्या को ठीक करने के लिए ग्राहकों से स्वयं संपर्क कर रही है. इसके अलावा ग्राहक खुद भी अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि वाहनों की जांच किए जाने के बाद यदि जरूरत पड़ी तो पार्ट्स में बदलाव किया जाएगा. मरम्मत या पोर्ट रिप्लेसमेंट का ये कार्य पूरी तरह से निशुल्क होगा. 

इसके अलावा ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी Alto K10 कार के चेसिस नंबर को दर्ज कर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि उनकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं. 

मारुति ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती कार है. इसकी शुरुआती कीमत महज 3.99 लाख रुपये है. ग्राहकों को इस कार पर लंबे समय से भरोसा है.