खरीद रहे हैं MARUTI की कार तो देख लें 'सेफ्टी रेटिंग'

BY: Ashwani Kumar

पिछले 4 दशकों से मारुति सुजुकी की कारें लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं. 

मारुति सुजुकी की छवि देश में एक किफायती कार निर्माता के तौर पर रही है, जो कम कीमत में लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज वाली कारों के निर्माण के लिए जानी जाती है.

लेकिन पिछले कुछ सालों में देश के ऑटो सेक्टर का मिजाज तेजी से बदला है, जहां पर लोगों ने कीमत और माइलेज से उपर उठकर सेफ्टी फीचर्स को तरजीह दी है.

ऐसे में ये जानना जरूरी है कि, Maruti की बेस्ट सेलिंग कारों की सेफ्टी रेटिंग क्या है? जो कि आप आगे की स्लाइड में देख सकते हैं- 

मारुति सुजुकी ने बीते साल अगस्त महीने में अपनी नई Alto K10 को लॉन्च किया था. इस कार का ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार मिले हैं. 

Alto K10: 2 Star

इस बार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति वैगनआर के लेटेस्ट मॉडल को शामिल किया गया. इस कार को सेफ्टी रेटिंग में महज एक स्टार मिले हैं.

Wagon R: One Star

मारुति स्विफ्ट के 2022 मॉडल की टेस्टिंग की गई थी, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान इस कार को महज सिंगल स्टार ही मिले हैं.

2022 Swift: One Star

इस कार को पिछले साल ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था, जहां इस कार को कुल 'एक स्टार' ही मिले थें. 

2022 S-Presso: One Star

मारुति के ग्लोबल प्रीमियम NEXA डीलरशिप द्वारा बेची जाने वाली Ignis को पिछले साल ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महज एक स्टार मिले हैं. 

2022 Ignis: One Star