3 महीने में MARUTI का तीसरा झटका! फिर महंगी होंगी कारें, इतनी बढ़ेगी कीमत

18 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस कैलेंडर वर्ष में लगातार तीसरा झटका दिया है. कंपनी एक बार फिर अपने कारों की कीमत बढ़ाने जा रही है. 

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 1 अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है. कंपनी द्वारा दाखिल की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी घोषणा की.

इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों बढ़ोतरी को इस इजाफे की वजह बताया जा रहा है. लेकिन ये लगातार तीसरी बार होगा जब कंपनी की कारें महंगी होंगी.

बता दें कि, इससे पहले जनवरी में कंपनी ने अपने कारों की कीमत में 4% तक का इजाफा किया था. जिसका ऐलान मारुति ने पिछले साल के दिसंबर में किया था. 

बीते फरवरी में एक बार फिर से कंपनी ने वाहनों की कीमत में 1% से 4% तक की वृद्धि की थी. जिसके बाद कीमतों में तकरीबन 32,500 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला था.

मारुति सुजुकी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग कच्चे माल की बढ़ी हुई कीमतों और सप्लाई चेन की चुनौतियों के कारण दबाव का सामना कर रहा है. 

लगभग 40% मार्केट शेयर के साथ मारुति सुजुकी भी बाजार के बदलती स्थितियों के अनुसार एडजेस्ट कर रही है. माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में कुछ और कंपनियां भी प्राइस हाइक का ऐलान कर सकती हैं.

हालांकि मारुति सुजुकी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कार मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा. लेकिन इसका असर सभी मॉडलों पर पड़ेगा.

बता दें कि, कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 को अब बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 4.23 लाख रुपये तय की गई थी.

इस नए अपडेट के साथ ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला था. ये कार पहले से और भी महंगी हो गई है. अब एक बार फिर से इसकी कीमतों में इजाफा हो सकता है.