कम कीमत... जबरदस्त फीचर्स! बिक्री में इस सस्ती कार ने सबको पछाड़ा

09 Oct 2023

Credit: Freepik

बीता सितंबर महीना कार कंपनियों के लिए मिला-जुला रहा, लेकिन मारुति सुजुकी की एक प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड अचानक से बढ़ी है. 

सितंबर में जमकर बिकी ये कारें

Credit: Freepik

कम कीमत, जबरदस्त फीचर्स और ख़ास लुक के चलते इस कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बिक्री में इसने सबको पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा किया है. 

तो आइये देखते हैं सितंबर महीने में किन टॉप 5 कारों सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं और किसने बिक्री में रफ्तार पकड़ी है.

मारुति सुजुकी की मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट पांचवे पायदान पर रही है, कंपनी ने इसके कुल 14,703 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के सितंबर महीने में 11,988 यूनिट्स था. 

5- Maruti Swift

मारुति ब्रेजा चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है, कंपनी ने इसके कुल 15,001 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के सितंबर महीने में 15,445 यूनिट्स थी. 

4- Maruti Brezza

टाटा मोटर्स की नई नेक्सॉन को हाल ही में लॉन्च किया गया है, ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. इसके कुल 15,325 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो कि पिछले सितंबर महीने में 14,518 यूनिट्स थें.

3- Tata Nexon

मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर बिक्री के मामले में सेकंड पोजिशन पर है. कंपनी ने इसके कुल 16,250 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के सितंबर महीन में कुलब 20,078 यूनिट्स थें. 

2- Maruti Wagon R

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. इस कार के कुल 18,414 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के सितंबर महीने में कुल 19,369 यूनिट्स थी. 

1- Maruti Baleno