बीता सितंबर महीना कार कंपनियों के लिए मिला-जुला रहा, लेकिन मारुति सुजुकी की एक प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड अचानक से बढ़ी है.
Credit: Freepik
कम कीमत, जबरदस्त फीचर्स और ख़ास लुक के चलते इस कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बिक्री में इसने सबको पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा किया है.
तो आइये देखते हैं सितंबर महीने में किन टॉप 5 कारों सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं और किसने बिक्री में रफ्तार पकड़ी है.
मारुति सुजुकी की मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट पांचवे पायदान पर रही है, कंपनी ने इसके कुल 14,703 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के सितंबर महीने में 11,988 यूनिट्स था.
मारुति ब्रेजा चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है, कंपनी ने इसके कुल 15,001 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के सितंबर महीने में 15,445 यूनिट्स थी.
टाटा मोटर्स की नई नेक्सॉन को हाल ही में लॉन्च किया गया है, ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. इसके कुल 15,325 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो कि पिछले सितंबर महीने में 14,518 यूनिट्स थें.
मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर बिक्री के मामले में सेकंड पोजिशन पर है. कंपनी ने इसके कुल 16,250 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के सितंबर महीन में कुलब 20,078 यूनिट्स थें.
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. इस कार के कुल 18,414 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के सितंबर महीने में कुल 19,369 यूनिट्स थी.