Maruti का धमाका! साल के अंत में कारों पर 2.21 लाख का डिस्काउंट, देखें लिस्ट

12 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

साल के जाते-जाते वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारों पर भी ग्राहक भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.

मारुति सुजुकी अपने NEXA डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें आप 2.21 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. देखें लिस्ट- 

मारुति इग्निस अपने SUV लुक और डिज़ाइन के लिए मशहूर है, इसकी शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है. इस हैचबैक कार पर कंपनी 65,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

Maruti Ignis

मारुति बलेनो अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये है और इस दिसंबर महीने में कंपनी इस पर 47,000 रुपये की छूट दे रही है.

Maruti Baleno

मारुति सियाज़ पर भी ग्राहक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. 9.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस सेडान पर दिसंबर महीने में 58,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Maruti Ciaz

Maruti Fronx को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है, इसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है. दिसंबर महीने में इस कार की खरीद पर पूरे 30,000 रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है.

Maruti Fronx

मारुति ग्रैंड विटारा की खरीद पर भी आप लाभ उठा सकते हैं. 10.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस SUV पर कंपनी दिसंबर महीने में 35,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

Grand Vitara

मारुति जिम्नी का थंडर एडिशन लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपये है. इस SUV की कीमत पहले 12.74 लाख रुपये से शुरू होती थी. इस पर ग्राहक 2.21 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. 

Maruti jimny

यहां पर जो डिस्काउंट ऑफर बताया गया है वो इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स पर आधारित है, देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है. 

Disclaimer