साल के जाते-जाते वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारों पर भी ग्राहक भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.
मारुति सुजुकी अपने NEXA डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें आप 2.21 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. देखें लिस्ट-
मारुति इग्निस अपने SUV लुक और डिज़ाइन के लिए मशहूर है, इसकी शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है. इस हैचबैक कार पर कंपनी 65,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
मारुति बलेनो अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये है और इस दिसंबर महीने में कंपनी इस पर 47,000 रुपये की छूट दे रही है.
मारुति सियाज़ पर भी ग्राहक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. 9.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस सेडान पर दिसंबर महीने में 58,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
Maruti Fronx को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है, इसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है. दिसंबर महीने में इस कार की खरीद पर पूरे 30,000 रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है.
मारुति ग्रैंड विटारा की खरीद पर भी आप लाभ उठा सकते हैं. 10.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस SUV पर कंपनी दिसंबर महीने में 35,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
मारुति जिम्नी का थंडर एडिशन लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपये है. इस SUV की कीमत पहले 12.74 लाख रुपये से शुरू होती थी. इस पर ग्राहक 2.21 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं.
यहां पर जो डिस्काउंट ऑफर बताया गया है वो इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स पर आधारित है, देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है.