विदेश में इस भारतीय कंपनी का डंका...! बेच दी 30 लाख 'मेक इन इंडिया' कारें

26 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारत दुनिया का तेजी से उभरता हुआ कार बाजार है. दुनिया की हर लीडिंग कार कंपनी अपनी उपस्थिति यहां दर्ज कराने के लिए बेताब है. 

लेकिन एक ऐसी देश कंपनी भी है जिसकी डिमांड न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में है. इस कंपनी ने 30 लाख कारों को एक्सपोर्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया है.

हम बात कर रहे हैं, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की. मारुति ने ऐलान किया है वो भारत की पहली कंपनी है जिसने दूसरे देशों में 30 लाख कारों को एक्सपोर्ट किया है.

इस ऐतिहासिक मौके पर कंपनी ने अपना 30 लाखवां वाहन कल गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से रवाना किया. नई रवानगी इस खेप में कुल 1,053 कारें दूसरे देशों में भेजी गई हैं.

एक्सपोर्ट किए गए इस नए कंसाइंमेंट में सेलेरियो, फ्रोंक्स, जिम्नी, बलेनो, सियाज, डिजायर और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल थें.

बता दें कि मारुति सुज़ुकी ने साल 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों की पहली बड़ी खेप सितंबर 1987 में हंगरी भेजी गई थी.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान 10 लाख कारों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार किया था. इसके बाद वित्त वर्ष 2020-21 में 9 साल से भी कम समय में 20 लाख एक्सपोर्ट का आंकड़ा छू लिया.

पिछले 3 साल और 9 महीनों के भीतर कंपनी ने आखिरकार 3 मिलियन (30 लाख) कारों को एक्सपोर्ट करने की उपलब्धि हासिल की है.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ हिसाशी टेकाउची ने कहा, "30 लाख कारों का एक्सपोर्ट भारत की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की ताकत को दर्शाता है."