इंडियन मार्केट में माइक्रो एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है और इस सेग्मेंट में टाटा मोटर्स अपने Punch के साथ रफ्तार भर रहा है तो हुंडई की EXTER भी शानदार प्रदर्शन कर रही है
लेकिन मारुति सुजुकी इस सेग्मेंट से अभी दूर ही है, हालांकि ऑटो एक्सपो के दौरान Fronx को जरूर लॉन्च किया गया, लेकिन इसकी कीमत प्रतिद्वंदियों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है.
अब ख़बर आ रही है कि, मारुति सुजुकी भी एक नई माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है, जो कि बाजार में आने के बाद सीधे तौर पर टाटा पंच और हुंडई एक्स्टर को टक्कर देगी.
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी एक एंट्री लेवल छोटी एसयूवी (कोडनेम Y53) पर काम कर रही है, जिसे साल 2026-27 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.
बता दें कि, मारुति सुजुकी देश के यूटिलिटी सेग्मेंट में तकरीबन 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है और अब कंपनी SUV वाहनों पर फोकस बढ़ा रही है.
मिड-साइज एसयूवी के तौर पर कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड विटारा, कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर मारुति ब्रेजा और मारुति फ्रांक्स जैसे मॉडल हैं, लेकिन ये नई एसयूवी मारुति ब्रेजा से भी सस्ती होगी.
हालांकि, अभी इस SUV के बारे में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन सेग्मेंट के अन्य प्रतिद्वंदियों को देखते हुए इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.
इस समय Maruti Fronx की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये और Maruti Brezza की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये है. जाहिर है कि, मारुति की नई एसयूवी इनसे सस्ती होगी.