SUV... हैचबैक सबको पछाड़ा! लोगों ने जमकर खरीदी 6.51 लाख की ये फैमिली सेडान

6 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

यूं तो बाजार में SUV सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन बीते नवंबर महीने में एक सेडान कार ने अपनी बिक्री से सबको पछाड़ दिया है.

कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में इस कार की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ी है और आलम ये है कि भारी डिमांड के चलते ये नवंबर महीने में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार भी बन गई है. 

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की किफायती सेडान Maruti Dzire की, कंपनी ने नवंबर महीने में इस कार के कुल 15,965 यूनिट्स की बिक्री की है.

पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने इस सेडान कार के कुल 14,456 यूनिट्स की बिक्री की थी. साल-दर-साल सेल्स के मामले में इसकी बिक्री तकरीबन 10% बढ़ी है. 

कुल चार ट्रिम में आने वाली Maruti Dzire पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है. इसकी कीमत 6.51 लाख से 9.39 लाख रुपये तक जाती है. ये कार कुल 6 रंगों में उपलब्ध है.

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 77PS की पावर और 98.5Nm का आउटपुट देता है. 

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 77PS की पावर और 98.5Nm का आउटपुट देता है. 

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक LED हेडलाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.