टॉप 25 में इकलौती सेडान! लोगों ने जमकर खरीदी ये फैमिली कार

13 October 2023

Credit: सांकेतिक, फ्रीपिक

जब भी किसी कार का जिक्र होता है तो आमतौर पर लोगों के जेहन में सबसे पहली छवि एक सेडान कार की उभर कर आती है. लेकिन समय के साथ सेडान कारों की डिमांड लगातार घटती जा रही है. 

बीते कुछ दिनों में बाजार में एक से बढ़कर एक कई कॉम्पैक्ट एसयूवी आ गए हैं, जिन्होनें हैचबैक के साथ ही सेडान कारों के मार्केट को भी प्रभावित किया है. 

लोग सेडान कारों के बजाय कॉम्पैक्ट SUV को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. आलम ये है कि, बीते सितंबर महीने में टॉप 25 की लिस्ट में केवल एक सेडान कार ही शामिल हो सकी है. 

सितंबर महीने में टॉप 25 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर ने जगह बनाने में सफलता हासिल की है. कंपनी ने इस कार के कुल 13,880 यूनिट्स की बिक्री की है. 

साल-दर-साल बिक्री के मामले में Maruti Dzire की सेल्स में 45% का इजाफा दर्ज किया है, पिछले साल के सितंबर महीने में कंपनी ने इसके महज 9,601 यूनिट्स की बिक्री की थी. 

जहां ये कार बतौर फैमिली सेडान लोकप्रिय है वहीं इस कार का कमर्शियल इस्तेमाल भी खूब देखने को मिलता है. लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते ये कार कैब सर्विस में भी खूब इस्तेमाल की जाती है. 

कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली Maruti Dzire की कीमत 6.51 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. 

इस सेडान कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि  90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं CNG मोड में ये इंजन 77PS की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

मारुति डिजायर का पेट्रोल वेरिएंट आमतौर पर 22 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 31 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.