ताबड़तोड़ बिक रही ये सेडान!

BY: Aaj Tak Auto

25 लाख लोगों ने खरीदी 6.51 लाख की ये कार

सेडान कारें अपने खास लुक और बेहतर स्पेस के लिए जानी जाती हैं, SUV गाड़ियों ने चाहे जितना भी बाजार पर कब्जा किया हो, लेकिन सेडान का क्रेज अब भी बरकरार है. 

ऐसी ही एक सेडान कार ने अपनी ताबड़तोड़ बिक्री से सबको हैरान कर दिया है. आलम ये है कि इस कार ने सेग्मेंट में 50% बाजार पर कब्जा कर रखा है. 

हम बात कर रहे हैं, Maruti Dzire की, मारुति सुजुकी ने आज घोषणा की है कि, कंपनी ने अब तक इस सेडान के 25 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है. 

Maruti Dzire पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ कुल चार वेरिएंट्स में आती है, इसकी कीमत 6.51 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये के बीच है. 

PRICE

इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

ENGINE

बेहतरीन माइलेज के चलते ये सेडान खूब लोकप्रिय है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 31 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

MILEAGE

ये कार ऑक्सफोर्ड ब्लू, फीनिक्स रेड, शेरवुड ब्राउन, मैग्मा ग्रे, प्रीमियम सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट और ब्लूश ब्लैक सहित 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

COLOURS

इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है. इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर AC वेंट का भी विकल्प दिया गया है.

FEATURES

सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

SAFETY