20 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ और एमजी सहित कई ब्रांड्स अपने इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर चुके हैं.
लेकिन अभी भी लोगों को मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है. लेकिन अब ये इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है.
मारुति सुजुकी आगामी 17 जनवरी को देश की राजधानी में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti E-Vitara को पेश करने जा रही है.
मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश करने से पहले इसका एक टीजर जारी किया है. जिसमें कार का फ्रंट फेस देखने को मिल रहा है.
eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को सुजुकी ने कुछ हफ्ते पहले इटली के मिलान में आयोजित ऑटो एक्सपो में दिखाया था.
दिलचस्प ये है कि, मारुति सुजुकी की इसी इलेक्ट्रिक कार पर बेस्ड टोयोटा भी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyryder EV को पेश करेगी.
दूसरी ओर हुंडई भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी मशहूर कार क्रेटा का इलेक्ट्रिक कार यानी, Creta EV पेश करने की तैयारी में है.
नई सुजुकी ई-विटारा की बात करें तो ये काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता है. इसका लुक-डिजाइन और यहां तक की साइज भी Maruti eVX जैसा ही है.
इसके आगे और पीछे की तरफ ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, आगे के किनारों पर चार्जिंग पोर्ट और पीछे के व्हील आर्च पर कर्व दिए गए हैं.
18-इंच के अलॉय व्हील से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
मारुति सुजुकी इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ पेश कर सकती है. संभव है कि इसका बड़ा बैटरी पैक 500 किमी की रेंज दे.