Ertiga...Innova सब हो गई पीछे! धड़ल्ले से बिकी 5.27 लाख की ये 7-सीटर कार 

26 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस वाली कारों के मामले में MPV सेग्मेंट को अव्वल माना जाता है. इस सेग्मेंट में मारुति अर्टिगा और इनोवा सबसे ज्यादा मशहूर रही हैं. 

लेकिन बीते साल 2023 में देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार ने इन दिग्गजों को भी बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है और देश की बेस्ट सेलिंग MPV बनी है. 

हम बात कर रहे हैं Maruti Eeco की, महज 5.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ये कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है.

ऑटो पंडित की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में मारुति इको के कुल 1,36,010 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि साल 2022 में बेचे गए 1,25,074 यूनिट्स के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है.

वहीं दूसरी बेस्ट सेलिंग एमपीवी के तौर पर Maruti Ertiga ने कब्जा जमाया है, कंपनी ने इसके कुल 1,29,968 यूनिट्स की बिक्री की है.

तीसरे पायदान पर Toyota Innova रही है, इस एमपीवी ने साल 2023 में पूरे 49% की ग्रोथ के साथ 84,073 यूनिटस की बिक्री दर्ज की है.

मारुति इको की लोकप्रियता का प्रमुख कारण इसकी उपयोगिता है, इसे एक निजी वाहन के साथ-साथ व्यवसायिक तौर पर भी खूब इस्तेमाल किया जाता है.  

Maruti Eeco में क्या है ख़ास

इस कार को पहली बार साल 2010 में लॉन्च किया गया था, और तब से लेकर अब तक इस कार के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. 

Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है.

मारुति इको अपने सेग्मेंट में 94 प्रतिशत का मार्केट शेयर करती है. किफायती फैमिली कार से लेकर डिलीवरी वैन तक, हर मामले में ये कार मशहूर है.

इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

मारुति इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इसके अलावा इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है.

पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.