बात जब भी एक नई कार खरीदारी की होती है तब ज्यादातर लोगों के जेहन में माइलेज और स्पेस को लेकर सवाल उठते हैं. इस मामले में मारुति सुजुकी एक किफायती ब्रांड के तौर पर सबसे उपर है.
Credit: Credit name
लेकिन मारुति सुजुकी की एक कार है जो अपने सेग्मेंट में न केवल इकलौती है बल्कि 7-सीटर सेग्मेंट में भी इसकी जबरदस्त डिमांड है. स्कूल, कॉलेज, कमर्शियल यूज या फिर फैमिली ट्रिप हर मामले में इसे खूब पसंद किया जाता है.
सही मायनो में ये एक बेहद ही उपयोगी मल्टी पर्पज व्हीकल के तौर पर आगे बढ़ रही है, हम बात कर रहे हैं Maruti Eeco की, जो न केवल कीमत में कम है बल्कि माइलेज के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है.
बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो Maruti ने बीते अक्टूबर महीने में Eeco के कुल 12,975 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में बेचे गए 8,861 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 46% ज्यादा है.
मिनीवैन सेग्मेंट में इस कार का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है और लंबे समय से इस कार को कोई बड़ा अपडेट भी नहीं मिला है, बावजूद इसके ये कार बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
Maruti Eeco ने हाल ही में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया था. मारुति सुजुकी इको ने बिक्री के मामले में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया. इस कार को पहली कार साल 2010 में लॉन्च किया गया था.
Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है.
नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रैश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलता है.
मारुति इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इस कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए 11 सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.
Maruti Eeco के फाइव सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.27 लाख रुपये और 7-सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.56 लाख रुपये है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 6.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है.