वाहनों का एक सेग्मेंट ऐसा भी है जिसमें मारुति सुजुकी एकछत्र राज करती है. यह है'VAN' सेग्मेंट, जिसमें मारुति का 94% मार्केट पर कब्जा है.
मारुति सुजुकी की मशहूर वैन Maruti Eeco ने हाल ही में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया था.
देश की सबसे सस्ते 7-सीटर कार के तौर पर मशहूर मारुति सुजुकी इको ने बिक्री के मामले में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया.
Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी कार Maruti Eeco के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है.
कार की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसे नए रिफ्रैश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन है, जो 80.76 PS पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर जबकि सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.