23 Feb 2023 By: Aajtak.in

सबसे सस्ती 7-सीटर कार का जलवा, बिक गईं 10 लाख यूनिट्स!

Heading 3

Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी की मशहूर वैन Maruti Eeco ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. 

देश की सबसे सस्ते 7-सीटर कार के तौर पर मशहूर इको ने बिक्री के मामले में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. 

इस कार को पहली कार साल 2010 में लॉन्च किया गया था, और तब से लेकर अब तक इस कार के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. 

Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है. 

बता दें कि, मारुति सुजुकी इको को कंपनी ने तेरह साल पहले बाजार में लॉन्च किया था और तब से इस कार ने बाजार में जो पकड़ बनाई है उसका कोई जवाब नहीं है. 

इको हमेशा से ही सेग्मेंट की लीडर रही है और इसका कमर्शियल इस्तेमाल भी खूब देखने को मिलता है. इको का अपने सेग्मेंट में 94 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा है. 

किफायती फैमिली कार से लेकर डिलीवरी वैन तक, हर मामले में इस कार का इस्तेमाल देखने को मिलता है. इको की कीमत, फीचर्स और बाकी डिटेल्स नीचे क्लिक कर जानें. 

Click Here