आमतौर पर बड़ी और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड भी खूब रहती है. क्योंकि ऐसी कारें बड़ी फैमिली और लांग ट्रिप के लिए सबसे मुफीद मानी जाती हैं.
आज हम आपको उन किफायती 7-सीटर कारों के बारे में बताएंगे जो न केवल बेहतर स्पेस और माइलेज प्रदान करती हैं बल्कि कीमत भी आपके बज़ट में है. आगे स्लाइड में देखें लिस्ट-
Maruti Ertiga में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है.
कुल 7-सीटों वाली इस कार में सामान्य तौर पर आपको 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, लेकिन इसके थर्ड रो (तीसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड करने के बाद बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर हो जाता है.
इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 20 किलोमीटर और सीएनजी मोड में ये कार 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देती है.
Renualt Triber में डिटैचेबल सीट के साथ 7-सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग करने पर बूट स्पेस घटकर 85 लीटर हो जाता है, ये सीट हटाने पर 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Renualt Triber की शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये है, इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, ये कार 1-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है.
इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स, स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कार 19Kmpl का माइलेज़ देती है.
Maruti Eeco देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है, इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
इसका पेट्रोल वर्जन पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा. पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.
Martui Eeco में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इस कार में 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है.