मारुति सुजुकी बहुत जल्द ही बाजार में अपनी नई 7-सीटर एमपीवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
हाल ही में एक ऑनलाइन डॉक्युमेंट लीक हुआ है जिसमें कंपनी ने नया ट्रेडमार्क 'Engage' के लिए आवेदन किया है.
बताया जा रहा है कि कंपनी इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल अपनी आने वाली नई एमपीवी कार के लिए कर सकती है.
इस नई एमपीवी को लेकर एक और रिपोर्ट् सामने आई है कि, ये मौजूदा Toyota Innova Hycross पर बेस्ड होगी.
माना जा रहा है कि यह गाड़ी टॉप ऑफ द लाइन होगी. यानी की यह मारुति की ओर से पेश सबसे महंगी गाड़ी हो सकती है.
सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए एक एग्रीमेंट के मुताबिक दोनों कंपनियां अपने व्हीकल प्लेटफॉर्म और तकनीक को साझा करती हैं.
दोनों कंपनियों ने कुछ मॉडलों को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जिसमें ग्रैंड विटारा-हाईराइड, बलेनो-ग्लांजा जैसी कारें शामिल हैं.
मारुति सुजुकी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड अपनी नई एमपीवी को तैयार कर रही है. इसमें क्या खास होगा, जानने के लिए क्लिक करें.