Maruti ERTIGA का क्रैश टेस्ट में ये हाल! सेफ्टी में मिली इतनी रेटिंग

! August 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी न केवल भारतीय बाजार में लोकप्रिय है. बल्कि कंपनी दूसरे देशों में भी इंडियन मेड कारों को एक्सपोर्ट करती है. 

भारत में बनने वाली मारुति की बेस्ट सेलिंग मल्टी पर्पज व्हीकल Maruti Ertiga को ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है. कंपनी इस कार को अफ्रीकी बाजार में बेचती है. 

अफ्रीकी मार्केट में उपलब्ध इस 7-सीटर फैमिली कार ने क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के मामले में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इस कार को महज एक यानी सिंगल स्टार रेटिंग मिली है.

सेफर कार्स फॉर अफ्रीका कैंपेन के तहत जिस कार का क्रैश टेस्ट किया गया है उसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ESC, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और लोड लिमिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इस कार ने व्यस्को की सेफ्टी में कुल 34 में से 23.63 प्वाइंट्स स्कोर किया है. वहीं बच्चों की सेफ्टी में 49 में से 19.40 प्वाइंट्स स्कोर मिले हैं.

क्रैश टेस्ट के अनुसार ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर और गर्दन को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है. वहीं फुटवेल और बॉडीशेल को अस्थिर माना गया तथा वे आगे का भार सहन करने में सक्षम नहीं थे.

को-ड्राइविंग सीट पर बैठे यात्री के चेस्ट को पर्याप्त सेफ्टी मिलती है लेकिन ड्राइवर के चेस्ट को मार्जिनल प्रोटेक्शन मिलता है. इसके अलावा घुटनों की सेफ्टी दोनों के लिए पर्याप्त नहीं है.

3 साल के बच्चे के लिए चाइल्ड सीट को ISOFIX एंकरेज से सेट किया गया था. सामने से टक्कर के दौरान सिर के जोखिम को रोकने में सक्षम था, लेकिन गर्दन और छाती ने सीमित सुरक्षा दिखाई.

वहीं 18 महीने के बच्चे के लिए चाइल्ड सीट को ISOFIX एंकरेज से इंस्टॉल किया गया था. सामने से टक्कर के दौरान सिर, छाती और गर्दन को पर्याप्त सुरक्षा देने में असमर्थ था. 

Maruti Ertiga इंडियन मार्केट में काफी मशहूर है और कंपनी हर महीने इसके तकरीबन 15,000 यूनिट्स की बिक्री करती है. यहां पर इसकी कीमत 8.69 लाख से लेकर 13.03 लाख के बीच है.

यहां देखें क्रैश टेस्ट का वीडियो-