भूल जाएंगे पेट्रोल-डीजल! तहलका मचाने आ रही है ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें

12 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

साल 2023 इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा, इस साल बाजार में कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों ने एंट्री की. आने वाला साल यानी 2024 भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए शानदार होगा. 

अगले साल की शुरुआत से ही कई कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इस लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज ब्रांड्स का नाम शुमार है. तो आइये देखें लिस्ट- 

Maruti eVX कॉन्सेप्ट को कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार सिंगल चार्ज 500 किमी की रेंज देगी और इसमें ADAS के साथ ही 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. 

Maruti eVX

टाटा मोटर्स ने हैरियर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में दिखाया था. ये सेकंड जेनरेशन EV ऑर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी और सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी की रेंज देगी. 

Tata Harrier EV

टाटा मोटर्स के कर्व इवी कॉन्सेप्ट को भी हाल ही में पेश किया गया था. अब इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल का इंतज़ार है. इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, इसका हायर वर्जन तकरीबन 465 किमी की रेंज देगा.

Tata Curvv EV

ये महिंद्रा XUV700 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन होगी, जिसे अगले साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये एसयूवी 80kW के बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप से लैस होगी. 

Mahindra XUV.e8

चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) अलगे साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Seal को पेश कर सकती है. ये कार सिंगल चार्ज में 700 किमी की रेंज और महज 3.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.

BYD Seal

Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक अवतार को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. संभवत: इसे कंपनी अगले साल तक बाजार में उतारे. बाजार में इसका मुकाबला मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से होगा.

Hyundai Creta EV