25 January 2024
BY: AAj Tak Auto
देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है, कम कीमत... बेहतर माइलेज और स्पोर्टी ड्राइविंग के चलते लोग छोटी SUV कारों को खासा पसंद कर रहे हैं.
तकरीबन 10 महीने पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने भी इस सेग्मेंट में अपनी बलेनो बेस्ड नई एसयूवी Maruti FRONX को लॉन्च किया था.
इस एसयूवी को कंपनी ने पहली बार ऑटो एक्सपो-23 में दुनिया के सामने पेश किया था, अब कंपनी का दावा है कि ये महज 10 महीनों में इस SUV के 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.
महज 7.46 लाख की शुरुआती कीमत में आने वाली इस छोटी SUV में कंपनी ने कमाल के हाई-टेक फीचर्स दिए हैं, जो कि इसे बेहतर बनाते हैं.
कंपनी का यह भी कहना है कि, ये एसयूवी 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाली सबसे फास्ट कार रही है. तो आइये जानें इस एसयूवी में क्या ऐसा ख़ास है.
नई Maruti Fronx को कंपनी दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. ये 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 21.79 किमी/लीटर तक का माइलेज देगा. वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 21.5 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.01 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
FRONX के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल टोन थीम से सजाया है. लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग इसे खूबसूरत बनाते हैं.
इसके अलावा रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), की लेस एंट्री, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट की भी सुविधा मिलती है.
पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली पंक्ति के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर भी इसमें शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टन एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा मिलता है.
इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX, इनसाइड रियर व्यू मिरर (डे/नाइट) जैसे फीचर्स मिलते हैं.