मारुति सुजुक ने बीते साल सितंबर महीने में अपनी नई एसयूवी Grand Vitara को लॉन्च किया था.
जब से इस कार को घरेलू बाजार में उतारा गया था, तबसे पहली बार कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा किया है.
लॉन्च के वक्त कंपनी ने इस SUV की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की थी.
अब कंपनी ने Maruti Grand Vitara की कीमत में तकरीबन 30,000 रुपये तक का इजाफा किया है.
Maruti Grand Vitara के बेस सिग्मा वेरिएंट की कीमत अब 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि पहले 10.45 लाख रुपये थी.
वहीं डेल्टा वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 25,000 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 12.10 लाख रुपये से शुरू होती है.
जेटा और अल्फा वेरिएंट्स की कीमत में महज 2,000 रुपये का इजाफा हुआ है, इनकी कीमत क्रमश: 13.91 लाख रुपये और 15.41 लाख रुपये से शुरू होती है.
मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी वेरिएंट में भी आती है. इसके दाम कितने बढ़े, इस एसयूवी की क्या खूबियां हैं, विस्तार से सब जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.