3 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस अपडेट करने का ऐलान किया है.
इस साल ये तीसरी बार है जब कंपनी अपने कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने आगामी 8 अप्रैल, 2025 से अपने कई कार मॉडलों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है.
मारुति वैगनआर से लेकर ग्रांड विटारा तब सभी मॉडलों की कीमत में 2,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा.
मारुति का कहना है कि, कारों के निर्माण लागत और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ने के कारण कारों की कीमत में ये इजाफा करना जरूरी हो गया था.
मारुति सुजुकी का कहना है कि, कीमतों में इजाफा अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा. आइये देखें कौन सी कार कितनी महंगी होगी.
कंपनी की सबसे सस्ती वैन Maruti Eeco की कीमत में तकरीबन 22,500 रुपये तक की वृद्धि होगी.
मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Wagon R की कीमत में 14,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी FRONX की कीमत में 2,500 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा.
कैब-टैक्सी सेग्मेंट में बेची जाने वाली हालिया लॉन्च Dzire Tour S की कीमत में भी कंपनी 3,000 रुपये तक का इजाफा कर रही है.
कंपनी की मशहूर मल्टी पर्पज व्हीकल मारुति अर्टिगा और नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली प्रीमियम 6-सीटर कार XL6 की कीमत में 12,500 रुपये तक का इजाफा होगा.
मारुति सुजुकी की मशहूर एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमतों में सबसे बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा. ये कार 65,000 रुपये तक महंगी हो जाएगी.