10 April 2024
By: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुक ने आज यानी 10 अप्रैल से अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है.
ये नई कीमतें आज से ही देश भर लागू होंगी. इस प्राइस हाइक में मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार Swift और Vitara के कुछ वेरिएंट्स शामिल हैं.
मारुति सुजुकी का कहना है कि, Swift की कीमत में 25,000 रुपये और Grand Vitara के सिग्मा वेरिएंट की कीमत में 19,000 रुपये का इजाफा किया गया है.
बता दें कि, इस साल जनवरी में कमोडिटी प्राइस और कॉस्टिंग का हवाला देते हुए कंपनी ने कारों की कीमत में 0.45 प्रतिशत का इजाफा किया था.
अब कंपनी कहना है कि, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के बाद हमने काफी हद तक कीमतों को पहले जैसा रखने की कोशिश की. लेकिन बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब कारों की कीमत बढ़ाई जा रही है.
मारुति सुजुकी की ये दोनों कारें सेग्मेंट में काफी मशहूर हैं. बीते मार्च में कंपनी ने Swift के कुल 15,728 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं Grand Vitara के कुल 11,232 यूनिट्स बेचे गए थें.
Maruti Swift कुल चार वेरिएंट्स में आती है और इसकी कीमत 5.99 लाख से 9.03 लाख रुपये के बीच है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी और CNG वेरिएंट 30 किमी तक माइलेज देता है.
Grand Vitara कुल 6 वेरिएंट्स में आती है और इसकी कीमत 10.80 लाख से शुरू होती है. इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27 किमी और CNG वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.