भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने मशहूर हैचबैक कार Maruti Ignis की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है.
कंपनी ने अपनी इस कार के एक्सशोरूम कीमत में तकरीबन 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कार को और भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है.
नई मारुति इग्निस में अब बतौर स्टैंडर्ड कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है, जिससे यह कार अब पहले के मुकाबले और भी सेफ हो गई है.
नई इग्निस में अब हिल असिस्ट सहित कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स होंगे. बतौर स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) शामिल किया है.
कंपनी ने यह भी कहा कि कार की नई कीमतें 24 फरवरी, 2023 से लागू हो गई, जो कि अलग-अलग वेरिएंट के लिए भिन्न होंगी.
कंपनी ने दावा किया कि नई IGNIS अब E20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) दोनों मानदंडों का अनुपालन करती है. बाकी डिटेल्स नीचे जानिए.