Maruti Invicto होगी जबरदस्त! सामने आए ये 5 ख़ास फीचर्स
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी आगामी 5 जुलाई को घरेलू बाजार में अपनी नई एमपीवी Maruti Invicto को लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने कई अलग-अलग टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं.
कंपनी ने बीते दिनों आधिकारिक तौर पर इस एमपीवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे 25,000 रुपये की टोकन मनी जमा कर बुक किया जा सकता है. नए टीजर में इस MPV से जुड़े कुछ ख़ास फीचर्स सामने आए हैं.
मारुति इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का बैज-इंजीनियर्ड मॉडल है यानी कि ये कार इनोवा पर ही बेस्ड है. इसमें एक नया ट्विन हॉरिजॉन्टल ग्रिल स्लैट दिया गया है, जिसे एक LED हेडलैंप क्लस्टर को जोड़ते हुए फैलाया गया है.
Maruti Invicto में ब्लैक लैदर अपहोल्सटरी दी जा रही है, जो कि हाईक्रॉस में दिए गए ब्राउन फिनिश से बिल्कुल अलग है. संभव है कि इसके डैशबोर्ड को डार्क थीम से सजाया है. इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
टीजर को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने इसमें ट्रिपल-टियर LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया है, जो कि नेक्सा डीलरशिप द्वारा बेचे जाने वाले कुछ और मॉडलों में भी देखने को मिलता है.
जहां पर साइज की बात है तो ये मौजूदा इनोवा हाइक्रॉस जैसी ही होगी, हालांकि एक्सटीरियर पर नए INVICTO बैजिंग का इस्तेमाल देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसकी बॉडी इनोवा जैसी ही होगी.
Maruti Invicto केवल 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर के साथ उपलब्ध होगी. ये इंजन 172bhp की पावर और 188Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर अतिरिक्त 206Nm का टार्क जेनरेट करता है.
इस MPV में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), वेंटिलेटेड सीट्स, कई एयरबैग, दूसरी पंक्ति के लिए ओटोमन फ़ंक्शन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेयर्ड डैशबोर्ड आदि दिए जा सकते हैं.