19 September 2024
BY: AAj Tak Auto
इंडियन मार्केट में ग्राहकों की नब्ज़ पकड़ना कोई आसान खेल नहीं है. यहां के ऑटो सेक्टर में आए दिन नए प्लेयर्स आते रहते हैं लेकिन हर किसी के लिए राह आसान नहीं होती है.
बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में कई ब्रांड्स ने अपने एक से बढ़कर एक मॉडलों को पेश किया. लेकिन अब इन कारों को की बिक्री ने कंपनियों को चिंता में डाल दिया है.
आलम ये है कि कुछ मॉडलों को तो महीने भर में बमुश्किल 1 ग्राहक मिल रहे हैं. आइये देखें सबसे कम बिक्री वाली कारों की एक लिस्ट-
अगस्त में एमजी ग्लॉस्टर को कुल 236 खरीदार मिले हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर के टक्कर में उतरी ये एसयूवी 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.
बीते अगस्त में Hilux के कुल 204 यूनिट्स बेचे गए हैं. 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ आने वाली ये एसयूवी अपने ऑफरोडिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है.
इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति की सबसे महंगी कार इन्विक्टो के कुल 174 यूनिट बेचे गए हैं. 2.0 लीटर हाइब्रिड इंजन से लैस ये एमपीवी 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है.
बीते अगस्त में हुंडई की लग्ज़री एसयूवी टक्सन के 125 यूनिट्स बेचे गए हैं. ये 5-सीटर एसयूवी 2.0 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है.
फॉक्सवैगन टिगुआन को अगस्त में कुल 73 ग्राहक मिले हैं. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.
अमेरिकी कंपनी जीप के मेरिडियन एसयूवी की हालत खराब है. अगस्त में इसे केवल 60 ग्राहक मिले. इस 7-सीटर कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है.
अगस्त में सिट्रॉयन की कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3 के कुल 38 यूनिट बेचे गए. 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है.
महिंद्रा मराजो एमपीवी को फिर से लॉन्च किया गया है. अगस्त में इसके केवल 8 यूनिट बेचे गए हैं. इस 7-सीटर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है.
निसान ने हाल ही में एक्स-ट्रेल को लॉन्च किया है. अगस्त में इसके केवल 6 यूनिट्स बेचे गए हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर के टक्कर में उतरी इस एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन की लग्ज़री एसयूवी सी5 को बीते अगस्त महीने में बमुश्किल 1 ग्राहक मिला है. 2 लीटर डीजल इंजन के साथ आने वाली ये कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है.