जोर-शोर से लॉन्च हुई थी ये कारें! अब 1 ग्राहक मिलना भी मुश्किल

19 September 2024

BY: AAj Tak Auto

इंडियन मार्केट में ग्राहकों की नब्ज़ पकड़ना कोई आसान खेल नहीं है. यहां के ऑटो सेक्टर में आए दिन नए प्लेयर्स आते रहते हैं लेकिन हर किसी के लिए राह आसान नहीं होती है.

बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में कई ब्रांड्स ने अपने एक से बढ़कर एक मॉडलों को पेश किया. लेकिन अब इन कारों को की बिक्री ने कंपनियों को चिंता में डाल दिया है.

आलम ये है कि कुछ मॉडलों को तो महीने भर में बमुश्किल 1 ग्राहक मिल रहे हैं. आइये देखें सबसे कम बिक्री वाली कारों की एक लिस्ट-

अगस्त में एमजी ग्लॉस्टर को कुल 236 खरीदार मिले हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर के टक्कर में उतरी ये एसयूवी 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. 

कीमत: 38.80 लाख

10- MG GLOSTER

बीते अगस्त में Hilux के कुल 204 यूनिट्स बेचे गए हैं. 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ आने वाली ये एसयूवी अपने ऑफरोडिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है. 

कीमत: 30.40 लाख

9- TOYOTA HILUX

इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति की सबसे महंगी कार इन्विक्टो के कुल 174 यूनिट बेचे गए हैं. 2.0 लीटर हाइब्रिड इंजन से लैस ये एमपीवी 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है.

कीमत: 25.21 लाख

8- MARUTI INVICTO

बीते अगस्त में हुंडई की लग्ज़री एसयूवी टक्सन के 125 यूनिट्स बेचे गए हैं. ये 5-सीटर एसयूवी 2.0 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है. 

कीमत: 29.02 लाख

7- HYUNDAI TUCSON

फॉक्सवैगन टिगुआन को अगस्त में कुल 73 ग्राहक मिले हैं. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. 

कीमत: 35.17 लाख

6- VOLKSWAGEN TIGUAN 

अमेरिकी कंपनी जीप के मेरिडियन एसयूवी की हालत खराब है. अगस्त में इसे केवल 60 ग्राहक मिले. इस 7-सीटर कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है.

कीमत: 31.23 लाख

5- JEEP MERIDIAN

अगस्त में सिट्रॉयन की कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3 के कुल 38 यूनिट बेचे गए. 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है.

कीमत: 9.99 लाख

4- CITROEN C3 AIRCROSS

महिंद्रा मराजो एमपीवी को फिर से लॉन्च किया गया है. अगस्त में इसके केवल 8 यूनिट बेचे गए हैं. इस 7-सीटर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है.

कीमत: 14.59 लाख

3- MAHINDRA MARAZZO 

निसान ने हाल ही में एक्स-ट्रेल को लॉन्च किया है. अगस्त में इसके केवल 6 यूनिट्स बेचे गए हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर के टक्कर में उतरी इस एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.

कीमत: 49.92 लाख

2-  NISSAN X-TRAIL

फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन की लग्ज़री एसयूवी सी5 को बीते अगस्त महीने में बमुश्किल 1 ग्राहक मिला है. 2 लीटर डीजल इंजन के साथ आने वाली ये कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है.

कीमत: 36.91 लाख

1-  CITROEN C5 Aircross