17 Feb 2023 By: Aajtak.in

Maruti की इन SUVs ने मचा दिया तहलका! आपको कौन सी पसंद?

 Jimny और Fronx का चढ़ा क्रेज 

मारुति सुजुकी की दो एसयूवी गाड़ियों Jimny और Fronx को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार Jimny और Fronx के 25,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग कर ली गई है. 

कंपनी ने दोनों मॉडलों के फीचर्स और डिटेल बता दिए हैं, बस इनकी कीमतों का खुलासा होना बाकी है. 

संभव है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इन दोनों एसयूवी की कीमतों की घोषणा करेगी. 

Maruti Suzuki Jimny के फाइव डोर वर्जन (पांच दरवाजों) को पेश किया गया है. 

मारुति सुजुकी जिम्नी का इंजन 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Maruti Fronx में 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रहा है. CNG वेरिएंट की टेस्टिंग चल रही है. 

Maruti Suzuki Jimny और Maruti Fronx की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here